खरीदे Kinetic E‑Luna… 90 KM से 150 Km तक रेंज और 60 km/h रफ्तार, कीमत सिर्फ ₹70000

Kinetic E‑Luna: पिछले साल 2024 में Kinetic E‑Luna 7 फरवरी 2024 को लांच हुई थी, लांच होने के बाद इसलिए पूरे मार्केट में धूम मचा के रख दी थी. अब इस इलेक्ट्रिक मोपेड को भारत में काफी खरीदा जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक मोपेड के आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे. और इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹70000 और इसके हायर वेरिएंट की कीमत लगभग 75000 है.

इतनी कम कीमत में आपको इसमें 90 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर की रेंज और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देखने को मिलती है. यह इलेक्ट्रिक मोपेड लंबे सफर और अर्बन कमयूटिंग के लिए एकदम बेस्ट है. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे इस लेख में…

90 से 150 किलोमीटर की रेंज

बता दूं यह इलेक्ट्रिक मोपेड तीन बैटरी ऑप्शन 1.7 kWh, 2 kWh, और 3 kWh के साथ आता है. 1.7 kWh वाले वेरिएंट (X1) में आपको लगभग 90 किलोमीटर की रेंज, 2 kWh वाले वेरिएंट X2 में 100 से 110 किलोमीटर की रेंज और 3kWh वाले वेरिएंट X3 मैं आपको लगभग 150 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगेगा.

50 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

बता दूं इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 1.2 kW मोटर ऑप्शन से लेकर 2kW तक देखने को मिल रहे हैं और यह मैक्सिमम 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर के बीच वेरिएंट की टॉप स्पीड लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

फीचर्स देखिए

अब बात करूं फीचर्स की तो इसके फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक लगी हुई है और यह कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. बात करूं सस्पेंशन की तो फ्रंट में टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में डुअल शॉक अब्जॉर्बर दिए हैं. इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलैंप, बेसिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी आदि फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.

कीमत देखिए

आपको बता दूं यदि आप इस बुक करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर मात्र ₹500 में बुक कर सकते हैं. बेस वेरिएंट E‑Luna X1 की एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹ 69,997 रुपए के आसपास है, दूसरे वेरिएंट E‑Luna X2 की कीमत लगभग ₹ 70,010 के आसपास है, और तीसरे वेरिएंट E‑Luna X3 की कीमत लगभग ₹ 72,529 रुपया के आसपास है

Source- BIKEWALE.COM, AUTO.HINDUSTANTIMES.COM

Leave a Comment