2025 Xiaomi YU7: जब से शाओमी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा है. तब से इसकी सुपर इलेक्ट्रिक कर की खबर चर्च में है… स्वामी बहुत जल्द अपनी पहली सुपर इलेक्ट्रिक Car 2025 Xiaomi YU7 को लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक यह जून या जुलाई 2025 में लॉन्च हो सकती है. शाओमी ने इसको काफी समय पहले ही ऑफीशियली शोकेस कर दिया है.
ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 101.7kWh क्षमता वाली लिथियम और बैटरी और फ्रंट में 220kW की मोटर और रेयर में 278kW की मोटर देखने को मिलेगी, रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दूं यह मैक्सिमम 681 हॉर्स पावर जेनरेट कर सकेगी. और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ही आराम से 770 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी.

681 HP आउटपुट के साथ
आपको बता दूं इसमें डुअल मोटर सेटअप देखने को मिलेगा इस कर को शाओमी ने पिछले साल 2024 में शोकेस किया था. और रिपोर्ट के अनुसार यह जून या जुलाई 2025 तक लॉन्च हो सकती है. इसके फ्रंट में आपको 220 किलोवाट की मोटर का सेटअप और रियर में 278 किलोवाट की मोटर का सेटअप देखने को मिलेगा. श्यओमी की यह सुपर कर 508 किलोवाट की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगी.
770 किलोमीटर रेंज के साथ
रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दूं इसमें 101.7 kWh क्षमता वाली लिथियम और बैटरी देखने को मिलेगी और यह सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. बताया जा रहा है इसको फुल चार्ज होने में सिर्फ 60 मिनट का ही समय लगेगा. और एक बार फुल चार्ज होने के बाद 675 किलोमीटर से लेकर 770 किलोमीटर की रेंज देगी.
फीचर्स भी देखिए
बात करूं फीचर्स की तो इसमें आपको 6 एयर बैग, लेवल टू ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, कोलिशन प्रीवेंशन, लेने चेंज एसिस्ट, हाई बीम असेस्ड, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, डोर ओपन वार्निंग आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे. आपको अल्ट्रा वाइड स्क्रीन, ग्लास सनरूफ, हीटेड और वेंटीलेटर फ्रंट सीट, और कई सारे कनेक्टिविटी और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
लॉन्च डेट और कीमत
रिपोर्ट के अनुसार बता दो श्यओमी की Xiaomi YU7 सुपर फोर व्हीलर की अनुमानित कीमत 34500 बताई जा रही है. हालांकि यह कीमत को अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है. और यह जुलाई 2025 तक लॉन्च हो सकती है.