Bajaj Air Cooler देगा बर्फ सी ठंडी हवा… गर्मियों की टेंशन नहीं, कीमत ₹4254

Bajaj Air Cooler: ठंडो का सीजन जा चुका है और गर्मियों ने अपना रूप अभी से दिखा दिया है. लोग अभी से ही दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल पा रहे जबकि अभी तक गर्मियां ठीक से शुरू भी नहीं हुई है. ऐसे में यदि आपका बजट AC खरीदने का नहीं है. तो आप अपने घर पर 42 लीटर का बजाज का एयर कूलर ला सकते हैं. यह एयर कूलर आपके कमरे को ठंडा रखेगा.

बता दो इसकी मोटर पर 1 साल की वारंटी भी देखने को मिलती है इसमें आपको तीन स्पीड मोद के अलावा कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे. और इसके अलावा इसमें आपको बर्फ का अलग से चैंबर देखने को मिलेगा जिससे आप बर्फ सी ठंडी हवा का आनंद उठा पाएंगे.

Bajaj Air Cooler

सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए

बजाज ब्रांड का यह एयर कूलर आपके रूम के लिए एकदम बेस्ट है. इसमें आपको 42 लीटर की वॉटर टैंक कैपेसिटी देखने को मिलती है और यह 9 मीटर तक हवा को फेंक सकता है. इसमें आपको एंटीबैक्टीरिया हनीकॉन्ब पेट्स, तीन स्पीड मोद, बर्फ चैंबर आदि फीचर्स देखने को मिलेगा.

बता दूं बजाज का यह एयर कूलर एसी की तरह काम करेगा और इसका बिजली का बिल भी काफी काम आएगा. बता दो यह सिर्फ 80 वाट के पावर कंजप्शन के साथ आता है इस पर 1 साल की वारंटी, इसकी मोटर पर 3 साल की वारंटी और इसके वाटर पंप पर 3 साल की वारंटी देखने को मिलेगी.

Read Also: सिर्फ ₹10000 में लगवाए Patanjali Inverter और Battery का कोंबो… देगी 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप

कीमत और डिस्काउंट

बता दो बजाज के इस एयर कूलर पर आपको 55% तक का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है ऊपर से इस पर 10% तक का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद आप इसको सिर्फ 4252 रुपए में खरीद सकते हैं. यदि आपको इससे जुड़ी और डिटेल जानी है तो आप हमें कमेंट में भी पूछ सकते हैं.

Leave a Comment