Cruise 1 Ton Portable AC: जैसा कि हम सभी जानते हैं आज की डेट में पोर्टेबल एसी डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि पोर्टेबल एयर कंडीशनर को फिट और कहीं भी टांगने की जरूरत नहीं पड़ती साथ ही साथ इन्हें कहीं भी आराम से ले जाया सकता है और तो और यह एक ही रूम में नहीं बल्कि आपके पूरे घर में घूम-घूम कर Cooling प्रदान करती हैं,
अगर आप भी क्रोमा और ब्लू स्टार की जगह एक सस्ते पोर्टेबल एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो हाल ही में क्रूज ने अपना एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है जो की 1 तन कैपेसिटी में लॉन्च किया गया है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इसी पोर्टेबल एसी से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Cruise 1 Ton Portable AC Full Details
सबसे पहले कीमत की बात की जाए तो क्रूज कंपनी के इस 1 तन पोर्टेबल एयर कंडीशनर की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर सिर्फ ₹33990 रुपए है और तो और इस पर अलग से आप बैंक डिस्काउंट और कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं, और तो और इस पोटेबल एयर कंडीशनर पर मंथली किस्त का ऑप्शन भी है वैसे तो इस एयर कंडीशनर की कीमत लगभग ₹40000 से भी ज्यादा थी लेकिन अब 17% तक के डिस्काउंट के बाद इसकी नई कीमत सिर्फ ₹33990 रुपए है.
Read Also: 27km/kg माइलेज, 1199cc इंजन और 4 स्टार सैफ्टी रेटिंग! कीमत भी बिल्कुल मामूली…
आपको बता दें इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर में व्हील्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप इस पोर्टेबल इजी को कहीं भी घर में ले जा सकते हैं, इस पोर्टेबल एसी में 1 तन कैपेसिटी मिलती है जो की 90 स्क्वायर फीट के रूम के लिए बेस्ट होता है यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर आपके स्मॉल बेडरूम किचेंस सर्वर रूम के लिए या फिर केबिन के लिए या फिर आउटडोर शूट के लिए बेस्ट है.
यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर बिजली की खपत भी काम करती है क्योंकि हाई एनर्जी एफिशिएंसी मिल जाती है इसमें, 1 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी 1 साल की पीसीबी पर वारंटी 1 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है इसमें हंड्रेड परसेंट कॉपर कंडेंसर दिया गया है जो कि लंबे समय तक के लिए और काम मेंटेनेंस पर काम करता है.