Diplos Max: जैसा कि हम सब जानते हैं हम धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक की ओर बढ़ते जा रहे हैं और हम पेट्रोल और डीजल के व्हीकल ना इस्तेमाल करते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करते हैं जिससे हम पर्यावरण को ही नहीं अपने बजट को भी सही रखते हैं तो उसी को देख Numeros Motors ने लांच किया है अपना नया चमचमाता Diplos Max इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की आता है एकदम बेहतरीन फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ।
Diplos Max देता है आपको 140 किलोमीटर की रेंज फुल चार्ज में जिसकी बैटरी आती है 3.7 kWh की जो कि एकदम बेहतरीन क्वालिटी की है तो आज की खूबसूरत आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Diplos Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी और जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

Diplos Max: प्राइस
इलेक्ट्रिक स्कूटर में जानी-मानी कंपनी न्यूमरस मोटर ने अपना मल्टी यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर Diplos Max को लॉन्च कर दिया है कंपनी ने Diplos Max में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र Rs.1,12,199 रखी है एक्स शोरूम पर जो की न्यूमरस मोटर पर्सनल मोबिलिटी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है Diplos Max फ्लैगशिप प्लेटफार्म पर बेस्ड है जो की नई फीचर्स और बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Diplos Max: बैटरी और रेंज
Diplos Max नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की कैपेसिटी वाली लिथियम बैटरी दी है जो के न्यूमरस मोटर दावा करती है कि यह फुल चार्ज पर 140 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है कंपनी ने इसके नए फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है और इसका डिजाइन यूनिक बनाया है कंपनी दावा करती है कि डिप्लोमेक्स के टेस्ट के मुताबिक एक नया स्टैंडर्ड बनाया है जिसमें 13.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करी है जो कि भारत में सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक पहले टेस्ट होता है।
Diplos Max: फीचर्स
Diplos Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो यह आता है एक यूनिक डिजाइन के साथ जिसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट दी गई है थेफ्ट अलर्ट, जिओ फेसिंग और वांट ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स इसमें मिलने वाले हैं जो की राइडर को एक अलग एहसास कराएगा इसकी यूनिक डिजाइन और कंफर्टेबल सीट से आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं बिना किसी झंझट के और यह आपके लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है।
कंपनी के बारे मे:
हाल ही में बनी न्यूमरस मोटर इलेक्ट्रिक में बेहद ही फेमस हो चुकी है जो कि अभी 14 शहरों में काम कर रही है और आने वाले 2025-26 में आते ही यह 170 डीलर्स को शामिल करके अपने सेल्स और नेटवर्क को बढ़ाने वाली है जिससे यह पूरे भारत में फेमस हो जाएगी इस कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Diplos Max बहोत ही सक्सेसफुल होने के चांसेस है इसके बेहतरीन फीचर्स और लुक की वजह से और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले समय में एक अलग रीडिंग कंडीशन के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है।
Source: Diplos Max