40+ KM रेंज 25km/h रफ्तार, आज ही खरीद धोनी की मनपसंद इलेक्ट्रिक साइकिल EMotorad Legend 07, कीमत ₹30000 से कम

EMotorad Legend 07: आज मैं आपके सामने धोनी की मनपसंद इलेक्ट्रिक साइकिल EMotorad Legend 07 लेकर आया हूं जिस पर अभी डिस्काउंट भी चल रहा है. बता दो यह इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल है इसमें आपको 40 किलोमीटर से भी ज्यादा रेंज देखने को मिलती है.

आज के इस लेख में हम इसकी कीमत एवं सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं. चलिए शुरू करते हैं आज के शानदार लेख को बिना वक्त गवई.

EMotorad Legend 07

40 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

बता दो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हाई डीलनेस स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी हल्का और ड्यूरेबल है. इसके अलावा इसमें अल्युमिनियम एलॉय व्हील और नायलॉन टायर दिए गए हैं. अब बात करूं रेंज की तो इसमें 7.65AH की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जिसको फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है. आपको बता दूं throttle mode पर यह 30 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज और pedal assist mod पर यह 40 किलोमीटर की ज्यादा रेंज प्रदान कर सकती है.

25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

आपको बता दो इस इलेक्ट्रिक साइकिल में बाकी इलेक्ट्रिक साइकिलों की तरह ही 250 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा है. बता दो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

Read Also: Maruti Swift Next Gen VXi CNG- आज ही उठा लो मात्र Rs.90,000 के डाउन पेमेंट पर; महीने की किस्त बनेगी सिर्फ इतनी हंसते-हंसते निकल जाएगी

सारे फीचर्स देखिए

बात करूं ब्रिक्स की तो इसके फ्रंट और रियर में मैकेनिकल डिस्क ब्रेक दी गई है. इसके अलावा फ्रंट में हेडलाइट, एलसीडी डिस्पले, 5 पैटर्न एसिस्ट लेवल आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं. बता दो इसकी बैटरी पर 2 साल की वारंटी. इसकी मोटर पर 1 साल की वारंटी और चार्ज पर 6 महीने की वारंटी देखने को मिलती है.

कीमत देखिए

जब बात लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक साइकिल की आती है वहां पर EMotorad Legend 07 इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता. बता दूं ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर यह मात्र 29999 में मिल रही है. ऊपर से आप इस पर 750 रुपया से लेकर ₹2000 तक रेट का डिस्काउंट से कम कर सकते हैं.

Leave a Comment