अब इस चिलचिलाती गर्मी में भी मनाली जैसी ठंड के मजे… लॉन्च हुआ Godrej 1 Ton 3 Star AC; 40% बिजली की बचत भी करेगा

Godrej 1 Ton 3 Star AC Full Details: क्या आप भी चिलचिलाती गर्मी आने से पहले कम कीमत पर एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं जो कि कम कीमत पर आने के साथ बिजली की खपत भी कम करें तो आपके लिए लॉन्च हो चुका है गोदरेज कंपनी का 1 Ton कैपेसिटी वाला 3 स्टार एयर कंडीशनर,

जो की 40% तक बिजली की बचत भी करता है और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत भी सिर्फ 28988 रुपए है वैसे तो इसकी कीमत लगभग 42990 थी लेकिन 33% सस्ता हो जाने के बाद इसकी कीमत अब सिर्फ लगभग ₹29000 हो गई है तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इसकी सभी सुविधाओं के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Godrej 1 Ton 3 Star AC

Godrej 1 Ton 3 Star AC Full Details

सबसे पहले इसकी कूलिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो गोदरेज कंपनी का यह 1 तन 3 स्टार एक कंडीशनर 1000 वाट की कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है और यह 1 तन सेगमेंट का सबसे बेस्ट एयर कंडीशनर है जो की 100 से लेकर 150 स्क्वायर फीट के रूम के लिए सबसे बेस्ट एयर कंडीशनर माना जाता है और तो और यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है और इसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो की पारंपरिक एयर कंडीशनर की तुलना में लगभग 40% कम बिजली की खपत करता है.

Read Also: Iphone के छूट रहे पसीने… 120W फास्ट चार्जिंग, 300MP कैमरा, लॉन्च हुआ हाई परफार्मेंस के साथ Xiaomi 15 Ultra 5G; कीमत देखिए

सुविधाओं की बात की जाए तो इस एयर कंडीशनर में हंड्रेड परसेंट कॉपर कंडेंसर दिया गया है जो कि इस एक को लंबे समय तक टिकाऊ और लो मेंटिनेस पर काम करने के लिए बनता है इसमें स्लीप मॉड फीचर मिल जाता है दूधों की रूम के टेंपरेचर के हिसाब से ऑटो एडजेस्ट करके बिजली की बचत करता है एंटी डस्ट फिल्टर मिल जाता है जो की हंड्रेड परसेंट हवा को शुद्ध रखना है और तो और इस एयर कंडीशनर में Low नॉइस ऑपरेशन सिस्टम मिलता है जो की आवाज भी कम करता है.

अगर आप इस एयर कंडीशन को खरीदना चाहते हैं तो आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर जाकर ग्रैंड सेल में इस एयर कंडीशनर को सिर्फ 28988 रुपए में खरीद सकते हैं और लगभग ₹14000 की बचत कर सकते हैं इसके अलावा पुरानी एयर कंडीशनर पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर ₹3000 तक का अतिरिक्त लाभ भी उठा सकते हैं और मंथली किस्त का ऑप्शन भी का भी लाभ उठा सकते हैं.

Leave a Comment