बजट में आया Hero Vida V2, मिलेगी 95 km रेंज और 70 km/h रफ्तार, कम कीमत ज्यादा फायदा, कीमत 1 लाख से कम

Hero Vida V2: Hero Vida V1 की भारी सफलता के बाद हीरो ने पिछले साल इसी का नया मॉडल Hero Vida V2 को भारत में लॉन्च किया था जिसके तीन वेरिएंट उपलब्ध है. आज हम इसके बेस वेरिएंट की बात करने वाले हैं जिसकी कीमत ₹100000 से भी कम है और इसमें आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जा रहे हैं.

इसमें आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स और इसकी ऑन रोड कीमत आगे इस लेख में…

Hero Vida V2

95 किलोमीटर की रेंज

आपको बता दो इसके बेस वेरिएंट Vida V2 Lite मैं 2.2kWh क्षमता वाली बड़ी बैट्री पैक को लगाया गया है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर आराम से 94 किलोमीटर से लेकर 95 किलोमीटर तक चल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दूं इसकी बैटरी को 80% तक चार्ज होने में लगभग 3.3 घंटे का समय लगता है.

4.2 सेकंड में पकड़ेगी 40 km/h की रफ्तार

अब बात आई बैटरी पाक की तो इसके बेस वेरिएंट में काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है. यह मोटर मैक्सिमम 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है और इसको 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 4.02 सेकंड का समय लगता है. बता दूं इस स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है.

Read Also: लॉन्च हुआ बजाज का नया BAJAJ Energos 26 5 Star Rated BLDC Ceiling Fan- अब दिन रात चलाओ पंखा नहीं आएगा बिल

फीचर्स भी देखिए

अब बात आई फीचर्स की तो इसमें 7 इंच की टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, वॉइस एसिस्ट, मल्टीपल रीडिंग मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एलइडी हेडलैंप, एलईडी तले लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे. बता दो इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दी गई है.

कीमत देखिए

सबसे पहले बात करूं ऑन रोड कीमत की तो इसकी ऑन रोड कीमत लगभग Rs.89,790 रुपया है. आप इसको सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट देकर बचे हुए अमाउंट को 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के फाइनेंस पर खरीद सकते हैं जिसके बाद इसकी मंथली EMI Rs2,596 होगी.

Leave a Comment