मिडिल क्लास वालों के लिए खुशखबरी… लॉन्च हुई Honda Activa CNG; अब 100 Km चलेगी, मात्र कुल खर्चा Rs.15000

Honda Activa CNG Lovato Kit Full Details: क्या आप भी होंडा एक्टिवा सीएनजी खरीदना चाहते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से सीएनजी से चलने वाले वाहन थोड़ा राहत देते हैं यही वजह है कि अब भारतीय ग्राहक एक्टिवा में भी सीएनजी किट फिट कर लेते हैं,

ऐसे में एक्टिवा का माइलेज 100 किलोमीटर का हो जाता है और सीएनजी की कीमत भी ज्यादा नहीं है और 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज भी प्रदान करती है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको होंडा एक्टिवा सीएनजी किट से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख में दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.

Honda Activa CNG Lovato Kit Full Details

Honda Activa CNG Lovato Kit Full Details

आपको बता दें अगर आपके पास भी मौजूद पेट्रोल से चलने वाला होंडा एक्टिवा है तो आप उसमें सीएनजी किट फिट करवा कर उसे सीएनजी में बदलवा सकते हैं और साथ ही साथ पेट्रोल से भी चला सकते हैं क्योंकि ऐसे में दिल्ली स्थित सीएनजी किट मेकर कंपनी Lovato ने होंडा एक्टिवा के लिए सीएनजी किट बनकर तैयार कर दी है जो की मात्रा ₹15000 की खर्चे पर फिट कर देते हैं और आप इस खर्च को मात्र एक साल के अंदर ही रिकवर कर लेंगे.

Read Also: लॉन्च हुआ Hero Electric AE8… सिंगल चार्ज पर 200 Km रेंज; 45 Km/h टॉप स्पीड, कीमत भी सिर्फ 40,000 से शुरू

और तो और इस सीएनजी किट को फिट करने में मात्र 4 घंटे का ही समय लगता है, साथ ही साथ आप पेट्रोल का भी आनंद ले सकते हैं इसके लिए कंपनी स्विच भी लगा कर दे सकती है स्विच दबाते ही आप सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल पर स्विच कर सकते हैं कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कर कर दिया जाता है वहीं सेट की नीचे वाले हिस्से में ऐसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट की जाती है.

आपको बता दें इसमें दिया गया सिलेंडर 1.2 किलोग्राम सीएनजी स्टोरेज कर सकता है जिसकी मदद से आप 120 किलोमीटर से लेकर 130 किलोमीटर तक का सफर बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं अगर सीएनजी खत्म हो जाती है तो स्विच दबाते ही आप पेट्रोल पर स्विच कर सकते हैं, अगर आप भी लगवाना चाहते हैं तो इस कंपनी के नजदीकी स्टोर शोरूम पर जाकर आप अपने पुराने एक्टिवा में सीएनजी किट लगवा सकते हैं मात्र ₹15000 खर्च पर.

Leave a Comment