₹19,000 की EMI पर खरीद लाये कॉलेज स्टूडेंट्स की फेवरेट Honda City सेडान कार, मिलेगा 27kmpl का कंटाप माइलेज

Honda City : जैसा कि आप सब जानते हैं भारतीय मार्केट में होंडा कंपनी के टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक सभी गाड़ियां ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और अपने लिए प्रोफेशनल सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए केवल ₹19000 की इंस्टॉलमेंट में उपलब्ध होने वाली Honda City कार की जानकारी लेकर आ चुके हैं जो आपको इस समय पर बेहद ही कम डाउन पेमेंट जमा करने पर मिल जाती है।

अपने यूनिक लुक और आकर्षक डिजाइन के चलते यह गाड़ी हर किसी को अपनी और फटाफट से आकर्षित कर लेती है बता दे की इंडियन मार्केट में इस गाड़ी की यूनिट से दिन प्रतिदिन वृद्धि कर रही है। अगर आपका बजट बहुत कम है तो आप 5 साल के फाइनेंस प्लान के साथ जा सकते हैं और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Honda City के सबसे सस्ते फाइनेंस प्लान की जानकारी बताने वाले हैं।

Honda City क्या है इसकी परफॉर्मेंस

Honda City के दमदार इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो यह गाड़ी दो इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पहले 1.5L i-VTEC पेट्रोल इंजन मिल जाता है यह ईमेल अपनी क्षमता के अनुसार 1498cc कैपेसिटी पर चलता है जिसका आउटपुट 121PS @ 6600rpm देखने के लिए मिलेगा और अधिकतम टिक टॉर्क 145Nm @ 4300rpm प्रोड्यूस कर सकता है वहीं इसके इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है और कंपनी दावा करती है कि इस मॉडल का वेरिएंट 17.8 kmpl (MT) और 18.4 kmpl (CVT) निकाल कर देता है।

दूसरा इंजन Honda City e:HEV (हाइब्रिड मॉडल) होने वाला है जो 1498cc पेट्रोल इंजन + इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसका आउटपुट 126PS और टॉर्क 253Nm का मिल जाता है इसके ट्रांसलेशन की बात करें तो यहां पर आपको e-CVT ऑटोमैटिक के साथ 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का अपेक्षित माइलेज मिल जाएगा।

Honda City के शानदार फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी इस गाड़ी का मुकाबला नहीं है यहां पर आपको आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, फ्रंट कंसोल, फ्रंट पावर विंडो, 1 L बॉटल होल्डर, ग्लॉव बॉक्स, डुएल टोन डैशबोर्ड, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मैटल थीम, लो फ्यूल वार्निंग, लो कंजप्शन, एडजेस्टेबल हेडलैंप्स इंटीग्रेटेड मिल जाते हैं साथ ही 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सनरूफ (ZX वेरिएंट में), शार्प और एरोडायनामिक डिजाइन देखने के लिए मिलेगा।

Honda City के वेरिएंट और कीमत

Honda City भारत में चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

वेरिएंटमैनुअल (MT) कीमतऑटोमैटिक (CVT) कीमत
SV₹11.57 लाखउपलब्ध नहीं
V₹12.43 लाख₹13.63 लाख
VX₹13.49 लाख₹14.73 लाख
ZX₹14.72 लाख₹16.05 लाख
e:HEV ZX (हाइब्रिड)₹20.39 लाख

Honda City यह सबसे सस्ता फाइनेंस प्लान

Honda City को अगर आप बहुत कम डाउन पेमेंट जमा करके खरीदना चाहते हैं तो बता दे कि भारतीय मार्केट में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹11.57 लाख से ₹16.05 लाख से शुरू हो जाती है जिसके लिए आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट ₹1,50,000 से ₹2,50,000 करना होगा बची हुई लोन की राशि ₹9,00,000 से ₹13,00,000 बैंक की ओर से 8% से 10% इंटरेस्ट रेट पर मिल जाती है और लोन की अवधि 5 साल (60 महीने) की होगी जिसमें आपको हर महीने ₹19,000 से ₹26,000 का भुगतान करना होगा।

ध्यान दे इस गाड़ी की कीमत राज्य और क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग हो सकती है इसलिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी महत्वपूर्ण कीमतों की जांच करें।

Leave a Comment