Mahindra XEV 9e की Booking Open, सिर्फ ₹21000 में करें बुक, मिलेगी 542 km से 656 km की रेंज और 20 मिनट में 80% तक चार्ज

Mahindra XEV 9e: जब महिंद्रा ने पिछले साल Mahindra XEV 9e और BE 6 कल लॉन्च किया था तो पूरे इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था, लोग इसको विदेशी कंपनी टेस्ला से सभी मॉडलों से बेहतर बताने लगे थे. आप फाइनली ऑफिशल Mahindra electric origin suv’s नेट ट्वीट करके बताया है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक SUV के सभी वेरिएंट्स की बुकिंग ओपन हो चुकी है. आप मात्र ₹21000 देकर इनका बुक कर सकते हैं.

आज हम सिर्फ Mahindra XEV 9e की बात करने वाले हैं, हम आपको बताएंगे कि इसकी डिलीवरी कब से शुरू हो जाएगी और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में भी बताएंगे. तो चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे इसलिए…

वेरिएंट और प्राइस

यह तीन वेरिएंट Pack One, Pack Two, Pack Three Select, और Pack Three वेरिएंट में आती है और इन चारों को आप Mahindra Electric SUV की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. बेस वेरिएंट Pack One जिसमें आपको 59 kWh की बैटरी देखने को मिलती है इसकी एक्स शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपया है.

दूसरे वेरिएंट Pack Two इसमें भी आपको 59 kWh की बैटरी देखने को मिलती है इसकी कीमत 24.90 लाख रुपया है, लेकिन इसमें आपको स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे एलॉय व्हील, Fixed panoramic sunroof आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.

तीसरी वेरिएंट Pack Three Select जिस्म भी आपको 59 kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है इसकी कीमत 27.90 लाख रुपया है, लेकिन इसमें कुछ और लग्जरी फीचर्स जैसे 360 डिग्री कैमरा, की लेस एंट्री, ऑटो पार्किंग फीचर्स को ऐड किया गया है.

और चौथे वेरिएंट Pack Three जिसमें आपको 79 kWh बैटरी पैक देखने को मिलता है इसकी कीमत 30.5 लाख रुपया है. और इसमें आपको एडवांस और लग्जरी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Read also: लॉन्च हुआ बजाज का नया BAJAJ Energos 26 5 Star Rated BLDC Ceiling Fan- अब दिन रात चलाओ पंखा नहीं आएगा बिल

बुकिंग अमाउंट कितना है

बता दो यदि आप लोग इसको बुक करना चाहते हैं तो आप https://www.mahindraelectricsuv.com/esuv/xev-9e/MXV9.html इस पेज पर जाकर इंपॉर्टेंट डिटेल को भरकर इस बुक कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बुकिंग अमाउंट लगभग ₹21000 तक बताई जा रही है. और बताया जा रहा है कि मार्च के अंत तक इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएंगे.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए

आपको बता दो इसमें आपको 59kWh बैटरी पाक से लेकर 79kWh तक बैट्री पैक देखने को मिलते हैं. इसके तीन वेरिएंट में 59kWh बैटरी पैक दिया गया है और यह आराम से 542 किलोमीटर तक चल सकती है. और इसके टॉप वैरियंट में 79kWh के बैटरी पैक लगाया गया है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद ही आराम से 656 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिलेगा इसको 20% से 80% तक चार्ज होने में मात्र 20 मिनट का समय लगता है.

Source: carlelo.com, parkplus.io, FINANCIALEXPRESS.COM

Leave a Comment