Mahindra XUV700: 5-Star सेफ्टी रेटिंग, 2.2L डीजल इंजन 14.59 km/l माइलेज के साथ, ₹2.18 लाख डाउन पेमेंट, देखिए EMI बनेगी कितनी?

Mahindra XUV700 AX5 5-seater Diesel: आज के इस लेख में हम नेताओं की पहली पसंद Mahindra XUV700 का टॉप सेलिंग मॉडल Mahindra XUV700 AX5 5-seater Diesel का कि हम 5 साल का फाइनेंस प्लान बताने जा रहे हैं. इसके अलावा हम इस SUV के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में भी बात करेंगे.

इसमें 2.2L mHawk Diesel का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है और यह 182 bhp की मैक्सिमम पावर और 420 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें आपको 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखने को मिलेगी और यह आराम से 15 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और इसका फाइनेंस प्लान आगे इस लेख में…

Mahindra XUV700 AX5 5-seater Diesel

Mahindra XUV700 AX5 5-seater Diesel: पावरफुल इंजन के साथ

Mahindra XUV700 के टॉप सेलिंग मॉडल में आपको 2.2L का पावरफुल डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो की 3500 आरपीएम पर 182BHP की मैक्सिमम पावर और 2800 आरपीएम पर 420 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है. आपको बता दो इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल रहा है और यह आराम से 14.59 km/l से 15 km/l दे सकती है.

Read Also: मिडिल क्लास वालों का बनेगी सहारा… जल्द आ रही मारुति की माइल्ड हाइब्रिड इंजन वाली Car; कीमत मजदूर के भी बजट में

इंटरनल ओर एक्सटर्नल फीचर्स

पांच लोग की सीटिंग कैपेसिटी वाली Mahindra XUV700 AX5 5-seater Diesel मैं आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, एलॉय रिम, Panoramic sunroof आदि बेहतरीन डिजाइन और लोक देखने को मिलेगा. और बात करो इंटरनल फीचर्स की तो इसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन, 10.25 इंच की डिजिटल डिसप्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फैब्रिक सेट, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, साउंड सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Read Also: धमाकेदार ऑफर: ₹7999 का बड़ा डिस्काउंट, मिलेंगे सारे Galaxy Ai फीचर्स, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और स्टीरियो स्पीकर्स

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ

बता दो इसको GNCAP ने पांच में से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. इसमें आपको कई सारे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इनमें से कुछ आज हम आपको बता रहे हैं. इसमें आपको 6 ईयर बैक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रेयर पार्किंग सेंसर और कैमरा, फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे.

5 साल का फाइनेंस प्लान देखिए

Car Dekho की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक आपको बता दूं इसकी ऑन रोड कीमत Rs.21,81,703 लाख रुपया है. आप इसको 2.8 लाख रुपया डाउन पेमेंट देकर और बाकी के बाजू में पैसे को 9.8% ब्याज दर पर 5 साल की फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं. बता दूं जिसके बाद आपको हर महीने Rs41,530 EMI देनी होगी. और इन 5 साल में आपको टोटल ₹24,91,800 रुपया की भरपाई करनी होगी.

Source: CARDEKHO.COM (EMI), AUTOS.MAXABOUT.COM

Leave a Comment