मारुति की New Dezire (CSD) हो गई टैक्स फ्री- अब इन खास ग्राहकों के Rs 1.89 लाख की बचत; Check CSD Price Details

Maruti Next Gen New Dezire CSD Price Details: जैसा कि हम सभी जानते हैं देश की सेवा के जवानों को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट पर सभी तरह के प्रोडक्ट दिए जाते हैं इन प्रोडक्ट में फोर व्हीलर और टू व्हीलर भी शामिल है, आपकी जानकारी के लिए बता दें तो अगर देश के सेवा के जवान कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने हैं तो जवानों को 28% जीएसटी की जगह सिर्फ 14% ही जीएसटी देना पड़ता है,

जिसके चलते कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने देश के जवानों का 50% टैक्स बच जाता है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको Cars24 के मुताबिक मारुति न्यू डिजायर के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस डिटेल के बारे में बताएंगे, अगर आप भी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से खरीदना चाहते हैं तो आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको मारुति कंपनी की इस गाड़ी की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस डिटेल्स से संबंधित सभी जानकारी बताएंगे.

New Dezire (CSD)
New Dezire (CSD)

Maruti Next Gen New Dezire CSD Price Details

जैसा कि हम सभी जानते हैं मारुति कंपनी की इस फोर व्हीलर गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिविलियन के लिए 6.84 लख रुपए है, जबकि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से इस फोर व्हीलर गाड़ी के बेस वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 5.80 लख रुपए है.

Read Also: लॉन्च हुआ बजाज का नया BAJAJ Energos 26 5 Star Rated BLDC Ceiling Fan- अब दिन रात चलाओ पंखा नहीं आएगा बिल

इसका मतलब इस गाड़ी के बेस वेरिएंट खरीदने पर लगभग 1 Lakh रुपए और मैक्सिमम टॉप वैरियंट तक लगभग 190000 तक का अंतर देखने को मिलता है तो आज के इस लेख में हम आपको इस फोर व्हीलर गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट प्राइस डिटेल के बारे में बताएंगे नीचे दी गई टेबल में आप देख सकते हैं.

VariantsCSD Price (Ex-Showroom)Civilian Ex-Showroom Priceअंतर (Difference)
Dzire Lxi₹5.8 लाख₹6.84 लाख₹1.04 लाख
Dzire Vxi₹6.74 लाख₹7.84 लाख₹1.59 लाख
Dzire Zxi₹7.35 लाख₹8.94 लाख₹1.59 लाख
Dzire Zxi Plus₹7.99 लाख₹9.55 लाख₹1.70 लाख
Dzire Vxi AMT₹7.05 लाख₹8.34 लाख₹1.29 लाख
Dzire Zxi AMT₹7.65 लाख₹9.44 लाख₹1.89 लाख
Dzire Zxi Plus AMT₹8.3 लाख₹10.19 लाख₹1.6 लाख

अगर आप मारुति कंपनी की इस फोर व्हीलर गाड़ी को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो कि आपको अपनी एलिजिबिलिटी और आइडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए सबमिट करना पड़ता है यह डॉक्यूमेंट जनरली कुछ इस प्रकार होते हैं-

  • CSD Canteen Smart Card
  • PAN Card
  • Aadhaar Card
  • Availability Certificate from CSD Car Dealer
  • PPO (Pension Payment Order) / Discharge Book / Release Order (For ESM)
  • Last Pension Slip (For ESM)

आपकी जानकारी के लिए बता दें तो कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट के कुछ फिक्स्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं जो कि रिटायर्ड आर्म्ड फोर्स पर्सनल मिलिट्री पर्सनल की वीडियो और एक सर्विस मैंस के लिए एप्लीकेबल होते हैं जब वह कोई भी टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं.

Source: Cars24

Leave a Comment