OLA इलेक्ट्रिक बाइक फॉल्ट: इलेक्ट्रिक सेगमेंट के टू व्हीलर में अगर कोई नाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है तो वह है OLA जिसने अपने टू व्हीलर सेगमेंट में स्कूटर और बाइक में पूरे भारत में नाम कर रखा है और यह सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक में बिकने वाले टू व्हीलर सेगमेंट में नंबर वन पर आती है वही यह हर साल अपने बेहतरीन से बेहतरीन नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को लांच करती जा रही है जिसे लोग और भी तारीफ कर रहे हैं।
OLA ने फरवरी में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X को लांच किया जिसका प्राइस रखा 85,000 से 1.85 लाख के एक्स शोरूम प्राइस पर जो की कई लोगों को बेहद ही पसंद आई पर इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे टेक्निकल फॉल्ट पाए गए जिसे पूरी तरह से अप्रूवल आरटीओ से नहीं मिली है तो आज के इस खूबसूरत आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ओला इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी जानकारी और जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पड़ सकते हैं।

OLA Roadster X की पूरी जानकारी:
फरवरी 2025 में लांच हुई ओला रोडस्टर एक्स जिसका प्राइस 85000 से 1.85 लाख की एक शोरूम प्राइस पर रखा गया पर जैसे ही इसकी डिलीवरी की शुरुआत हुई इसमें कई सारे टेक्निकल फाल्ट आने लगे जिसे आरटीओ की तरफ से कई सारे अप्रूवल नहीं मिले पहले रिपोर्ट की बात करें तो इसमें सबसे पहले दिक्कत पाई गई बैटरी को लेकर जो की बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा जाती गई वहीं इसके इलेक्ट्रिक मोटर में भी कई सारी दिक्कत पाई गई आने वाले तीन से 6 महीने के अंदर ही यह बैटरी जल्दी खराब हो जाएगी इसकी सूचना दी गई जो की अभी तक लोगों के लिए सेफ नहीं है।
Read Also: रेनॉल्ट ने रखी अपनी लेगसी बरकरार! 2026 मे लॉन्च करेगा Renault Duster इलेक्ट्रिक; नए फीचर्स, कम कीमत…
ओला को अपनी नई रोडस्टर एक में अप्रूवल सर्टिफिकेट भी अभी नहीं मिला है जो की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में मिलता है जिसमें कई सारे टेस्ट कनेक्ट कराए जाते हैं होमोलॉग एक्सरसाइज के दौरान जिसमें रेंज, टॉप स्पीड, ग्रेडिबिलिटी टेस्ट, एक्सीलरेशन टेस्ट बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम सेफ्टी टेस्ट की जांच होती है जिसमें ओला रोडस्टर एक्स पास नहीं कर पाई है और यह बाइक जल्दी ही गर्म हो जाती है जैसे इसमें आग लगे की संभावना बढ़ जाती है ओला को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे तब चेंज करने की जरूरत है जिससे वह लोगों की सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रख पाए।