Patanjali BLDC Fan: आप तो देख ही सकते हैं कि गर्मी आ ही चुकी है बहुत से भारतीय नागरिक ऐसी है जो की AC को अफोर्ड नहीं कर सकते. लेकिन आप चिंता ना करें पतंजलि का बीएलडीसी फैन आपको AC सा मजा देगा, यह मात्र 35 वाट का बीएलडीसी फैन है जो कि आपके कमरे में आधी सी हवा दे सकता है.
बता दो इसमें आपको रिमोट कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इस पर 3 साल की वारंटी भी देखने को मिल जाती है चलिए देखते हैं इसकी कीमत और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे इस लेख में.

कीमत और कहां से खरीदें
बता दो यह बीएलडीसी फैन आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे प्लेटफार्म पर नहीं मिलेगा इसे खरीदने के लिए आपको पतंजलि की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां से आप इस बीएलडीसी फैन को मात्र ₹499 महीना की किस्त पर खरीद सकते हैं. बता दो वैसे तो इसकी कीमत ₹2000 है.
इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखिए
अब बात आई स्पेसिफिकेशन ऑफ़ फीचर्स की तब बता दो यह मात्र 35 वाट का बीएलडीसी फैन है, जो कि आपका इनवर्टर से भी चार-पांच दिन चल सकता है. इस बीएलडीसी फैन को खरीदने के लिए आपको पतंजलि की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा वहां से आप इसे खरीद सकते हैं. बात करूं फीचर की तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और रिमोट कनेक्टिविटी जैसे फीचर देखने को मिल जाएंगे. आप इस बीएलडीसी फैन को ही रिमोट से कंट्रोल कर पाएंगे आप बटन दबाकर स्पीड को कम और ज्यादा कर सकते हैं.
Read Also:
100km की रेंज और 53 km/h की रफ्तार… Ampere Magnus EX को ₹77000 में खरीदें
सैमसंग कंपनी के S23 Ultra 256GB पर हो गई ऑफर्स की बारिश… नई कीमत अब सिर्फ इतनी रह गई