Realme P3x 5G: क्या अभी ऐसे फोन की तलाश में है जिसमे लोंग लास्टिंग बैटरी हो और वाटरप्रूफ रेटिंग हो जिसे आप कहीं भी फस जाए बारिश में भी तो आपको अपने फोन की चिंता ना करनी पड़े तो यह आर्टिकल है आपके लिए इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं आपके लिए नए रियलमी फोन के बारे में जिसमें वह लेके आने वाला है बेहतरीन फीचर्स वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ।
रियल ने लॉन्च किया अपना P3x जो की एक 5G फोन है जिसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो की लॉन्ग लास्टिंग है जिसे आप बिना चार्जिंग के लंबे समय तक चला सकते हैं इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो की बेहद ही कमाल की फोटो आपकी क्लिक करेगा वही इसकी 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले भी दी गई है आज के खूबसूरत आर्टिकल में हम जाने वाले हैं Realme P3x 5G फोन की पूरी जानकारी।

Realme P3x 5G: फीचर्स
रियलमी ने अपने नए Realme P3x में बेहद ही कमाल की फीचर्स दिए हैं जिसमें एडवांस फीचर्स धूल और पानी से बचने के लिए ip69 वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं बिना किसी चिंता के इसमें 6.72 फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो की 120 हर्ष रिफ्रेश रेट के साथ आती है वही मीडियाटेक डाइमेंशन 6400 SoC जैसे कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.
Read Also: Patanjali BLDC Fan: मात्र ₹499 में खरीदा Patanjali BLDC FAN, आधी सी देगा हवा, यहां से खरीदा
इस फोन में 10 Gb की वर्चुअल रेम मिलती है वहीं इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें मिलती है आपको 6000 mAh की बैटरी जो कि लंबे समय तक चलने के लिए आपको सपोर्ट करती है वहीं इसमें 45 वाट की फास्ट चार्जिंग भी दी है इसके अलावा इसकी कैमरा क्वालिटी भी बेहद ही शानदार है जो आता है 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ जो की आपकी फोटो को बेहतरीन तरीके से क्लिक करेगा।
Realme P3x 5G: प्राइस और सेल
रियलमी में अपने नए Realme P3x का प्राइस अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से रखा है जिसमें 6GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत शुरू होती है 13,999 रुपए से वही इसके 8GB के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत शुरू होती है 14,999 रुपए से अगर आप इस फोन को सेल में खरीदते हैं तो आपको ₹1000 तक की बैंक की छूट मिल जाती है और आपको क्रेडिट कार्ड पर भी ऑफर मिल जाता है।