Renault Kiger: मिडिल क्लास परिवारों के लिए यह मिड साइज SUV काफी ज्यादा भारत में खरीदी जा रही है. इसके इंजन में आपको दो विकल्प देखने को मिलते हैं. यह एसयूवी नॉर्मल इंजन और टर्बोचार्जर इंजन दोनों ऑप्शन के साथ आती है. इस कीमत में आपको इसमें बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन देखने को मिलता है. यह काफी मॉडर्न डिजाइन के साथ आती है जो की काफी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं.
बता दो इसमें 1 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो मैक्सिमम 72 PS- 100 ps तक की पावर जेनरेट कर सकता है, और 96 न्यूटन मीटर से 160 मीटर तक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके अलावा इसमें आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलते हैं. चलिए देखते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर आगे इस लेख में…

1 लीटर का पावरफुल इंजन
बता दो रेनॉल्ट की सबसे सस्ती SUV Renault Kiger मैं आपको 1 लीटर का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की 72 PS – 100 PS की मैक्सिमम पावर और 96nm – 160 nm कर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. बता दो बसें वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन और हायर वेरिएंट में मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
सारे फीचर्स देखिए
सबसे पहले बात करो सस्पेंशन की तो फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन और रेयर में Torsion Beam सस्पेंशन दिए हैं. इसके अलावा बात करूं इंटीरियर फीचर्स की तो इसमें मॉडर्न लेआउट, 8 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (हायर वेरिएंट), पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और कई सारे और फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
बात करूं सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें फ्रंट में दो और बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन, रेयर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा आदि फीचर्स देखने को मिलेंगे. बता दूं यह चार वेरिएंट RXE, RXT, RXZ और RXZ+ मैं देखने को मिलेगी.
एक्स शोरूम कीमत देखिए
बता दूं Renault Kiger हाल ही में लांच हुई है इसका बेस वेरिएंट RXE की कीमत 6.10 लाख रुपया(Ex-showroom) , Kiger RXL वेरिएंट की कीमत 6.85 (Ex-showroom) लाख रुपया, Kiger RXL AMT वेरिएंट की कीमत 7.34 लाख(Ex-showroom) और Kiger RXT (O) MT वेरिएंट की कीमत ₹800000 (Ex-showroom) है.
Source- Renault India Website