Royal Enfield Classic 350cc पर टूटे लोग! बिक्री मे हुई नंबर 1, बुलेट और हंटर के छूटे पसीने…

Royal Enfield Classic 350cc sale details: रॉयल एनफील्ड हमेशा से नंबर वन बनी हुई है और इसके मॉडल पिछले कई दशकों से लोगों के दिल पर राज करते हुए आए है और यह एक शान मानी जाती है अपने भारत में उसी को देख रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सेल में एक उछाल आया है और यह पिछले महीने की नंबर वन रॉयल एनफील्ड की बाइक रही है जिसे हर किसी को पीछे छोड़ दिया।

Royal Enfield Classic 350cc की पिछले महीने 9.17% की ग्रोथ दिखाई दी है जिसमें उसने कुल 33,582 यूनिट मोटरसाइकिल को सेल करा 1 साल पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की टोटल 28,013 यूनिट की सेल हुई थी। आज के इस खूबसूरत आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc की सेल की जानकारी और जानकारी के लिए आप लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

नंबर 1 पर रही Royal Enfield classic 350cc:

रॉयल एनफील्ड की हर एक मॉडल बेहद ही लोगों के दिल पर राज करते हैं पर उनमें से सबसे ज्यादा राज करने वाला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी है जिसमें पिछले महीने सबसे ज्यादा सेल करके नंबर वन पर अपनी जगह बनाई 2025 के सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी बन चुकी है जिसमें सालाना 9.17% की ग्रोथ करके 33,582 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री करी है जबकि 1 साल पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी की कुल 28,013 यूनिट की ही बिक्री हुई थी, ये बेहद ही खुशी की बात है रॉयल एनफील्ड के लिए।

Read Also: Bihar Ration Card New Update 2025: बिहार के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी सूचना-अब सिर्फ मिलेगा इतना राशन

बाकी स्थान पर किसने जगह बनाई:

दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड ने ही जगह बनाई जिसमें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 आती है रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने पिछले महीने 19,163 मोटरसाइकिल की सेल करी जबकि तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 ने अपनी जगह बनाई जिसमें पिछले महीने टोटल 15,914 की बिक्री हुई और रॉयल एनफील्ड का यह दब दबा देखकर हर किसी के पसीने छूट गए वहीं 4th वे स्थान पर भी रॉयल एनफील्ड ही रही जो की आती है रॉयल एनफील्ड मिटीयोर 350सीसी जिसने टोटल 8,373 यूनिट की सेल करी।

इस लिस्ट को जारी रखते हुए स्थान पर जगह बनाई ट्रांस 400 ने जिसने टोटल 4035 यूनिट की बिक्री करी वही छठवें स्थान पर आई जावा येजडी जिसने टोटल 2,753 यूनिट की सेल करी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर जगह बनाने वाली बनी रॉयल एनफील्ड की हिमालयन जिसमें 2,715 यूनिट मोटरसाइकिल की सेल करी इससे पता लगाया जा सकता है कि रॉयल एनफील्ड कितनी डोमिनेटिंग हो चुकी है मोटरसाइकिल सेगमेंट में जिसने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई हुई है।

Source: Royal Enfield Classic 350cc Sale details

Leave a Comment