TATA BLDC FAN: AC को चटा दी धूल, सिर्फ 22 वाट का BLDC FAN, बिजली का बिल आएगा कुछ नहीं

TATA BLDC FAN: हाल ही में रिपोर्ट निकलकर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि टाटा कंपनी की तरफ से उनका पहला टाटा बीएलडीसी फैन बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक आपको बता दूं यह 22 वाट का बीएलडीसी फैन होगा और इसका महीने का बिजली का बिल ₹50 से ज्यादा नहीं आएगा.

बताया जा रहा है इस बीएलडीसी फैन में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें आपको सेंटर में एलईडी लाइट और रिमोट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. तो चलिए देखते हैं यह कब तक होगा लॉन्च और इसके सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आगे इस लेकर…

कब तक होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

हालांकि आपको यह बता दे अभी टाटा की तरफ से इस बीएलडीसी फैन को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार टाटा का यह बीएलडीसी फैन 15 अगस्त 2025 तक लॉन्च हो सकता है. बताया जा रहा है इसकी कीमत ₹999 से लेकर 1599 तक होगी.

यदि आप लोग भी इस बीएलडीसी फैन को लॉन्च होते ही खरीदना चाहते हैं तो आप हमें अभी फॉलो कर सकते हैं. या तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां पर आपको जानकारी तुरंत दे दी जाएगी.

Read Also: नए अवतार के साथ Honda CBR250RR 2025 लॉन्च होने को तेेयार; इस तारिक को दिखेगी भारत की सड़कों पे…

स्पेसिफिकेशन ऑफ़ फीचर्स

टाटा के इस टाटा बीएलडीसी फैन मैं आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. बता दो इस यह मात्र 22 वाट का बीएलडीसी फैन होने वाला है. इसका बिजली का बिल बहुत काम आएगा. और यह घर के इनवर्टर से बिना रुके 48 घंटे तक चल पाएगा. इस बीएलडीसी फैन में आपको रिमोट कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. रिमोट से ही आप इस बीएलडीसी फैन को ऑन और ऑफ कर सकेंगे. इसके अलावा इस फन की केंद्र में आपको एलइडी लाइट भी देखने को मिलेगी. बताया जा रहा है इस पर आपको 2 साल की वारंटी देखने को मिलेगी.

Read Also: होली पर होगी सबकी चांदी! Redtape Shoes पर मिला तगड़ा डिसॉकउन्ट; खुसियों के साथ आनंद उठाए Amazon Sale का…

Leave a Comment