Xiaomi smart dehumidifier lite: यदि आप लोग ऐसे शहर में रहते हैं जहां पर पॉल्यूशन बहुत ज्यादा है. और वहां की हवा इस समय एक तरह से अशुद्ध हो चुकी है. ऐसे में कई लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर या दी ह्यूमिडिटी फायर खरीद रहे हैं जिससे उनके घर की हवा 100% शुद्ध रहे.
दिल्ली जैसे शहरों में हड्डी ह्यूमिडिटी फायर और एयर प्यूरीफायर बहुत ज्यादा खरीदा जा रहा है. आज मैं आपके सामने श्यओमी कंपनी का Xiaomi smart dehumidifier lite लेकर आया हूं जो कि एयर पुरीफिकेशन और देह्यूमिडिफायर दोनों का काम करता है. ऊपर से यह बहुत ही कम कीमत में आ रहा है.

स्पेसिफिकेशन और सारे फीचर्स देखिए
श्यओमी कंपनी का यह देह्यूमिडिफायर का कुल वजन 11 किलोग्राम है. आप इसको कहीं भी उठा कर रख सकते हैं. ऊपर से इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. बता दो इसकी ड्यू मोडिफिकेशन कैपेसिटी 13 लीटर प्रतिदिन की है. और इसमें 3 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है.
श्यओमी कंपनी का है स्मार्ट देह्यूमिडिफायर लाइट मैं आपको कई सारे ऑपरेटिंग मोड जैसे स्मार्ट मोड, क्लॉथ ड्राइंग मोड, स्लीप मॉड, एलर्जी सेविंग मोड के अलावा 12 सेफ्टी मोड देखने को मिलेंगे. अच्छी बात तो यह है इसमें आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आप इसको एप्लीकेशन के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. और मोबाइल से ही कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको स्मार्ट वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं. बता दो इस पर पूरे 3 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है.
Read also: मारुति ने दिया तगड़ा झटका… अल्टो से लेकर ब्रेजा तक सब की कीमतों में हुई 4% बढ़ोतरी; चेक करो नई कीमत
कीमत और कहां से खरीदें
बता दो हाई डिमांड होने के बाद इस समय यह ज्यादातर जगहों पर आउट ऑफ स्टॉक जा चुका है. रीस्टार्ट होने पर आप इसको दोबारा से खरीद सकेंगे. Xiaomi smart dehumidifier lite की कीमत सिर्फ ₹7000 है.