लॉन्च हुई Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike… अब Electric + Petrol दोनों का मिलेगा आनंद! कीमत भी ज्यादा नहीं; यकीन नहीं तो चेक करना

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike Launched: जैसा कि हम सभी जानते थे अभी तक भारतीय बाजार में एक भी हाइब्रिड बाइक नहीं थी लेकिन स्कूटर सेगमेंट में यामाहा कंपनी की दो-तीन स्कूटर हाइब्रिड सेगमेंट में मौजूद हैं लेकिन कुछ समय पहले ही यामाहा कंपनी ने अपनी पहली हाइब्रिड बाइक लॉन्च कर दी जिसका पूरा नाम Yamaha FZ-S Fi Hybrid है, तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको इस व्यक्ति से संबंधित सभी सुविधाओं और आधुनिक फीचर्स के बारे में बताएंगे जानने के लिए आज के इस लेख की जानकारी पढ़ सकते हैं.

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike

Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike Full Details

आपको बता दें 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid Bike को मात्र 144800 एक्स शोरूम दिल्ली प्रिंस पर लॉन्च किया गया है और इस बाइक में हमें वही हाइब्रिड एसिस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है जो कि हमें यामाहा कंपनी के मौजूदा Yamaha Fascino 125 और RayZR 125 मैं देखने को मिलती है,

इस बाइक में हाइब्रिड पावर वाला 149 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और इस बाइक में एक स्टार्टर मोटर जनरेटर भी दिया गया है इसी हाइब्रिड इंजन के साथ जो की 12.4PS की मैक्सिमम पावर 7250 आरपीएम पर जनरेट करता है और 13.3 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क 5500 आरपीएम पर जनरेट करता है और यह इंजन पाइप स्पीड गियर बॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ आता है.

इस बाइक में दी गई न्यू हाइब्रिड टेक्नोलॉजी बेहतरीन एक्सीलरेशन और भी बेहतर माइलेज आउटपुट प्रदान करता है, फीचर्स की बात की जाए तो इस 2025 हाइब्रिड बाइक में हमें बिल्कुल नया 4.02 इंच का फुली कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है,

Read Also: स्प्लेंडर को टक्कर देने आ गई… 2025 Honda Shine 100, माइलेज में सब का बाप! कीमत भी बिल्कुल मामूली

जो कि आपको स्पीडोमीटर ऑडोमीटर फ्यूल गेज ट्रिप मीटर गैर पोजीशन इंडिकेटर क्लॉक और कुछ बेसिक इनफार्मेशन प्रदान करेगा यह बाइक ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है जिसमें आपको ट्रेक्शन कंट्रोल ऑटोमेटिक स्टार्ट स्टॉप फंक्शन साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और साइलेंट स्टार का फीचर भी मिलता है.

इस बाइक में आपको ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स मिल जाएगा कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए म्यूजिक कंट्रोल मिल जाएगा टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिल जाएगा और तो और नेविगेशन डैशबोर्ड और मैनेजिंग फंक्शन का स्विच गियर भी मिलेगा,

सस्पेंशन की बात की जाए तो इस बाइक में हमें 41mm के टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन मिलते हैं फ्रंट में और रियर में 7 स्टेप लोड एडजेस्टेबल मोनोसा सस्पेंशन मिलते हैं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो 282 एमएम की डिस्क ब्रेक मिलती है फ्रंट में और 220 एमएम की डिस्क ब्रेक मिलती है रियल में लेकिन यह सिंगल चैनल एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम के साथ आती है. इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिल जाते हैं हंड्रेड क्षेत्र का फ्रंट में और 140 क्षेत्र का रीयर में ट्यूबलेस टायर मिल जाता है.

Leave a Comment